Mitchell Starc वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, AUS के 3 गेंदबाज ही कर प (Image Source: AFP)
West Indies vs Australia 2nd Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार (3 जुलाई) से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। इस मैच की शुरूआत भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा।
टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट
स्टार्क ने अभी तक खेले गए 98 टेस्ट मैच की 188 पारियों में 391 विकेट हासिल किए हैं। वह अगर 9 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्राथ और नाथन लियोन ने ही यह कारनामा किया है।