IND vs AUS: Mitchell Starc World Record बनाने की दहलीज पर, भारत के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने क (Image Source: Google)
India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास रविवार (19 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा।
बता दें कि इस सीरीज से स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला नवंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
स्टार्क ने अभी तक खेले गए 127 वनडे मैच की 127 पारियों में 244 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट रहा है। अगर वह 6 विकेट हासिल करने कर लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।