Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने सिडल की जगह स्पिन गेंदबाज स्टीफेन ओ कीफे को बुलाया

सिडनी, 2 जनवरी | ऑस्ट्रेलिया लीग क्रिकेट क्लब न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज स्टीफेन ओ कीफे को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए पीटर सीडल की जगह टीम में बुलाया गया है। पहले टेस्ट

Advertisement
आस्ट्रेलिया ने सिडल की जगह स्पिन गेंदबाज स्टीफेन ओ कीफे को बुलाया
आस्ट्रेलिया ने सिडल की जगह स्पिन गेंदबाज स्टीफेन ओ कीफे को बुलाया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 02, 2016 • 05:46 PM

सिडनी, 2 जनवरी | ऑस्ट्रेलिया लीग क्रिकेट क्लब न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज स्टीफेन ओ कीफे को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए पीटर सीडल की जगह टीम में बुलाया गया है। पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज सीडल के सिडनी क्रिकेट मैदान पर होने वाले तीसरे मैच तक पूरी तरह ठीक न होने के संदेह के चलते ओ कीफे को बुलाया गया है। तीसरे टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में यह एकमात्र बदलाव है। आस्ट्रेया ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त ले रखी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 02, 2016 • 05:46 PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट पर शनिवार को आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, "सीडल ने महसूस किया कि उनका स्वास्थ्य जैसा है उसके साथ तीसरे टेस्ट में उतरना ठीक नहीं होगा। उन्हें हल्का-फुल्का दर्द अभी भी है। वह अभी कुछ सप्ताह आराम करेंगे और उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज तक पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।"

स्मिथ ने कहा, "वह टीम के साथ एकजुट भावना से खेलने वाले खिलाड़ी हैं और उन्हें ऐसा लगा कि दर्द के साथ खेलना टीम के प्रदर्शन में कमी लाने वाला होगा। संभव है हम तीसरे टेस्ट मैच में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरें।" स्मिथ ने कहा कि सिडनी का मैदान काफी शुष्क नजर आ रहा है और उम्मीद है कि स्पिन के अनुकूल होगा।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement