आस्ट्रेलिया के सहायक कोच ब्रैड हेडिन का चौंकाने वाला बयान, कहा टीम अभी भी बेस्ट 11 तलाश रही है Imag (Twitter)
18 जून। आस्ट्रेलिया के सहायक कोच ब्रैड हेडिन ने माना कि उनकी टीम विश्व कप में अभी भी अपनी बेस्ट 11 तलाश रही है। विश्व कप की तालिका में हालांकि, आस्ट्रेलिया आठ अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है। उसने पांच में से चार में जीत दर्ज की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने उसे मात दी थी।
चोटिल मार्कस स्टोइनिस उनके लिए सबसे बड़ी पेरशानी हैं, लेकिन हैडिन का मानना है कि उनकी टीम में मौजूद विभिन्न खिलाड़ी उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने हैडिन के हवाले से बताया, "फिलहाल, हम अपनी बेस्ट 11 को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।"