IND vs AUS: जब फिंच को लगी सैनी की 145 kph की बॉल, केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पास जाकर कुछ यूं किया रिएक्ट
Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे वनडे मैच के दौरान कंगारूओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान एरोन फिंच और केएल राहुल को एक साथ मस्ती करते हुए
Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे वनडे मैच के दौरान कंगारूओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान एरोन फिंच और केएल राहुल को एक साथ मस्ती करते हुए देखा गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो की काफी देखा जा रहा है।
नवदीप सैनी ने 11.5 ओवर के दौरान एक फुलटॉस गेंद फेंकी जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के पेट पर जाकर लगी थी। 145.6kph की गति से नवदीप सैनी की गेंद जब फिंच को लगी तब वह कुछ क्षण के लिए थोड़े असहज नजर आए और अपने पेट पर हाथ रखकर खड़े हो गए। फिंच को देखकर राहुल को मस्ती सूझी और वह उनके पास जाकर मस्ती करने लगे।
Trending
राहुल ने फिंच के पेट पर जहां गेंद लगी थी उसपर हाथ रखने की कोशिश की जिसपर फिंच भी मजेदार मूड में राहुल के साथ पंचिग करते हुए दिखे। गौरतलब है कि खिलाड़ियों पर आईपीएल का असर साफ नजर आ रहा है। यह खिलाड़ी आईपीएल में एकसाथ खेलते हैं जिसके चलते इनके बीच हाई प्रेशर मैच में भी खुशनुमा माहौल बना रहता है।
KL Rahul just checking on Aaron Finch after getting hit by a full toss#AUSvIND pic.twitter.com/lb9Kzthisl
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच के दौरान 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए हैं। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 390 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर बनाना है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टिव स्मिथ ने 64 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाए हैं।