Advertisement

IND vs AUS: जब फिंच को लगी सैनी की 145 kph की बॉल, केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पास जाकर कुछ यूं किया रिएक्ट

Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे वनडे मैच के दौरान कंगारूओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान एरोन फिंच और केएल राहुल को एक साथ मस्ती करते हुए

Advertisement
Australia vs India indian wicketkeeper KL Rahul shares a light moment with australian captain Aaron
Australia vs India indian wicketkeeper KL Rahul shares a light moment with australian captain Aaron (Aaron Finch And KL Rahul)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 29, 2020 • 01:08 PM

Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे वनडे मैच के दौरान कंगारूओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान एरोन फिंच और केएल राहुल को एक साथ मस्ती करते हुए देखा गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो की काफी देखा जा रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 29, 2020 • 01:08 PM

नवदीप सैनी ने 11.5 ओवर के दौरान एक फुलटॉस गेंद फेंकी जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के पेट पर जाकर लगी थी। 145.6kph की गति से नवदीप सैनी की गेंद जब फिंच को लगी तब वह कुछ क्षण के लिए थोड़े असहज नजर आए और अपने पेट पर हाथ रखकर खड़े हो गए। फिंच को देखकर राहुल को मस्ती सूझी और वह उनके पास जाकर मस्ती करने लगे।

Trending

राहुल ने फिंच के पेट पर जहां गेंद लगी थी उसपर हाथ रखने की कोशिश की जिसपर फिंच भी मजेदार मूड में राहुल के साथ पंचिग करते हुए दिखे। गौरतलब है कि खिलाड़ियों पर आईपीएल का असर साफ नजर आ रहा है। यह खिलाड़ी आईपीएल में एकसाथ खेलते हैं जिसके चलते इनके बीच हाई प्रेशर मैच में भी खुशनुमा माहौल बना रहता है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच के दौरान 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए हैं। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 390 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर बनाना है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टिव स्मिथ ने 64 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement