Australia Vs New Zealand 2nd Test Day 1 Match Report ()
पर्थ, 13 नवंबर | डेविड वॉर्नर (नाबाद 244) और उस्मान ख्वाजा (121) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को न्यूजीलैंड के गाबा मैदान पर शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 416 रन बनकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
इस सीरीज की तीन पारियों में तीसरा शतक लगाने वाले वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए जोए बर्न्सल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 101 और फिर लगातार दूसरा शतक लगाने वाले ख्वाजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 302 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर के साथ कप्तान स्टीवन स्मिथ पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।
वॉर्नर और ख्वाजा इस मैदान पर अब तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दे चुके हैं। सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड जस्टिन लेंगर और रिकी पोंटिंग के नाम है। दोनों ने 327 रन जोड़े थे।