Australia vs New Zealand 2nd Test Day 2 Match Report ()
पर्थ, 14 नवंबर | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिाय की पहली पारी के स्कोर नौ विकेट पर 559 (घोषित) के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक केन विलियमसन 70 और रॉस टेलर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। विलियमसन ने 121 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए हैं। वह तथा टेलर तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़ चुके हैं।
कीवी टीम ने अब तक टॉम लैथम (36) और मार्टिन गुपटिल (1) के विकेट गंवाए हैं। लैथम को नेथन लॉयन और गुपटिल को मिशेल स्टार्क ने आउट किया।
मेहमान टीम पहली पारी की तुलना में 419 रन पीछे है। उसने अब तक 42 ओवरों का सामना किया है।