Advertisement

वार्नर और ख्वाजा के शतकों से आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिती में पहुंचा

ब्रिस्बेन, 5 नवंबर | डेविड वार्नर (163) और उस्मान ख्वाजा (नाबाद 102) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने गाबा मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने

Advertisement
वार्नर और ख्वाजा के शतकों से आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिती में
वार्नर और ख्वाजा के शतकों से आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिती में ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 05, 2015 • 10:00 AM

ब्रिस्बेन, 5 नवंबर | डेविड वार्नर (163) और उस्मान ख्वाजा (नाबाद 102) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने गाबा मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 389 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। आस्ट्रेलिया ने पहले दिन कुल 88 ओवरों का सामना किया और 4.42 के औसत से रन बटोरे। दिन का खेल खत्म होने तक ख्वाजा के साथ कप्तान स्टीवन स्मिथ 41 रनों पर नाबाद लौटे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 78 रनों की साझेदारी की है।

अपने करियर में पहली बार तीसरे क्रम बल्लेबाजी कर रहते खुद को साबित करने वाले ख्वाजा ने 133 गेंदों का सामना कर 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं। स्मिथ ने 54 गेंदों पर सात चौके जड़े हैं। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जोए बर्न्‍स (71) और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 161 रन जोड़ते हुए उसे शानदार शुरुआत दिलाई। बर्न्‍स 120 गेंदों पर 12 चौके लगाने के बाद टिम साउदी की गेंद पर बीजे वॉटलिंग के हाथों लपके गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 05, 2015 • 10:00 AM

दूसरे छोर पर हालांकि वार्नर की पारी जारी रही। अपने करियर का 13वां शतक लगाने वाले वार्नर ने 141 गेंदों पर 100 तथा 212 गेंदों पर 150 रनों का आंकड़ा पार किया। वार्नर और ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिए 150 रन जोड़ते हुए स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचाया।  वार्नर का विकेट 311 के कुल योग पर गिरा। अपनी 224 गेंदों की पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाने वाले वार्नर को जेम्स नीशम ने रॉस टेलर के हाथों कैच कराया।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement