ब्रिस्बेन टेस्ट : टेलर, मैक्लम पर न्यूजीलैंड को हार से बचाने का दारोमदार
ब्रिस्बेन, 8 नवंबर | गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 504 रनों का लक्ष्य रखा है। मेहमान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टम्प्स तक तीन विकेट पर 142
ब्रिस्बेन, 8 नवंबर | गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 504 रनों का लक्ष्य रखा है। मेहमान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टम्प्स तक तीन विकेट पर 142 रन बना लिए हैं। कप्तान ब्रेंडन मैक्लम चार और रॉस टेलर 20 रनों पर नाबाद लौटे। टेलर ने 35 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया है। न्यूजीलैंड के लिए जीत अभी हालांकि काफी दूर है। उसे जीत के लिए 362 रनों की जरूरत है और उसके पास सात विकेट तथा एक दिन का समय है।
कीवी टीम ने अब तक टॉम लैथम (29), मार्टिन गुपटिल (23), केन विलियमसन (59) ्र के विकेट गंवाए हैं। बारिश के कारण चौथे दिन सिर्फ 53 ओवरों का खेल सम्भव हो सका। पांचवें दिन का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा। इससे पहले, मेजबान टीम ने अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 264 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे जबकि कीवी टीम विलियमसन के 140 रनों की बदौलत फॉलोऑन टालते हुए अपनी पहली पारी में 317 रन बनाने में सफल रही थी।
(आईएएनएस)
Trending