1st Test: बाबर आजम, डेविड वॉर्नर और नाथन लियोन इतिहास रचने के करीब,ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड
Australia vs Pakistan 1st Test Stats Preview: ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच गुरुवार (14 दिसंबर) से पर्थ स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 7.30 बजे...
Australia vs Pakistan 1st Test Stats Preview: ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच गुरुवार (14 दिसंबर) से पर्थ स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच कुल 69 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 34 मैच और पाकिस्तान ने 15 मैच जीते हैं वहीं 20 ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान ने दिसंबर 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
Trending
वॉर्नर के पास वॉ को पछाड़ने का मौका
डेविड वॉर्नर अगर 184 रन बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टीव वॉ को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वॉर्नर ने अब तक खेले गए 369 मैच की 457 पारियों में 18313 रन बनाए हैं, वहीं वॉ के नाम 18496 रन दर्ज हैं।
स्टार्क 650 विकेट कर सकते हैं पूरे
मिचेल स्टार्क 8 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 650 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्राथ और ब्रेट ली ने यह कारनामा किया है।
नाथन लियोन के 500 विकेट
नाथन लियोन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 4 विकेट की दरकार है। लियोन अगर इस आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्राथ ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
बाबर आजम 4000 रन
बाबर आजम के टेस्ट करियर का 50वां मुकाबला है। अगर इस मैच में आजम 228 रन बना लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए 4000 टेस्ट रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
हेड-लाबुशेन भी रच सकते हैं इतिहास
Also Read: Live Score
ट्रेविस हेड को 3000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 96 रन, वहीं मार्नस लाबुशेन को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 211 रनों की दरकार है।