Advertisement

डे- नाइट टेस्ट में प्रभुत्व बरकरार रखना चाहेगी आस्ट्रेलिया (प्रीव्यू), संभावित XI

एडिलेड, 28 नवंबर  आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान यहां के एडिलेड ओवल मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी। शुक्रवार से शुरू होने वाला यह मैच दिन-रात प्रारूप का होगा। यह चौथी बार होगा कि इस मैदान पर दिन-रात प्रारूप...

Advertisement
डे- नाइट टेस्ट में प्रभुत्व बरकरार रखना चाहेगी आस्ट्रेलिया (प्रीव्यू), संभावित XI Images
डे- नाइट टेस्ट में प्रभुत्व बरकरार रखना चाहेगी आस्ट्रेलिया (प्रीव्यू), संभावित XI Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 28, 2019 • 04:38 PM

एडिलेड, 28 नवंबर  आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान यहां के एडिलेड ओवल मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी। शुक्रवार से शुरू होने वाला यह मैच दिन-रात प्रारूप का होगा। यह चौथी बार होगा कि इस मैदान पर दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान को ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसी कारण वह इस सीरीज में पीछे है। यह आस्ट्रेलिया का कुल छठा दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच है और पाकिस्तान के लिए चिंता की बात यह है कि आस्ट्रेलिया ने अपने सभी दिन-रात टेस्ट मैचों में जीत हासिल की।

आस्ट्रेलिया का हौसला भी ऊपर ही होगा क्योंकि वह पहले मैच में जीत हासिल कर इस मैच में आ रही है।

पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने सभी कुछ अच्छा करते हुए पाकिस्तान को मात दी। उसके लिए अच्छी बात यह रही थी कि एशेज सीरीज में पूरी तरह से फ्लोप रहने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की फॉर्म में वापसी हो गई है। वार्नर ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी। टीम के सर्वोच्च स्कोरर हालांकि मार्नस लाबुशाने रहे थे।

इन दोनों ने मिलकर टीम को विशाल स्कोर दिया था। हां, अमूमन रन बनाने वाले स्टीवन स्मिथ पहले मैच में दोनों पारियों में विफल रहे थे। इस बात से निराश स्मिथ ने अपने आप को सजा दी थी और वह मैच के बाद होटल तक तीन किलोमीटर तक पैदल चले थे।

स्मिथ रन करने के लिए बेसब्र है और इसलिए पाकिस्तानी गेंदबाजों को उन पर विशेष ध्यान देना होगा।

आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है लेकिन पहले मैच में मात खाने वाली पाकिस्तान के टीम में बदलाव करने की संभावनाएं हैं। टीम की बल्लेबाजी नहीं चली थी और गेंदबाज भी आस्ट्रेलियाई पिच पर विफल रहे थे।

कप्तान अजहर अली, बाबर आजम और असद शफीक का रन करना जरूरी है क्योंकि इन तीनों से टीम की बल्लेबाजी है। गेंदबाजी में पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, इमरान खान हैं जो पहले मैच में खेले थे। अजहर अली और कोच मिस्बाह उल हक गेंदबाजी आक्रमण में से किसे बाहर कर किसे अंदर बुलाते हैं यह मैच के दिन पता चलेगा।

तेज गेंदबाजी में वैसे मेहमान टीम के पास मुहम्मद मुसा और मोहम्मद अब्बास के विकल्प हैं।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, जो बर्न्‍स, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, अशद शफीक, बाबर आजम, हारिस सोहेर, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, मुहाम्मद मुसा, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 28, 2019 • 04:38 PM

Trending

Advertisement

Advertisement