साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीती
केप टाउन, 9 मार्च। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया। वैन्यू: न्यूलैंड्स, केप टाउन टॉस: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
केप टाउन, 9 मार्च। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया।
वैन्यू: न्यूलैंड्स, केप टाउन
Trending
टॉस: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला के शानदार नॉ आउट 97 रनों की धमाकेदार पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन का स्करो खड़ा किया। हाशिम अमला के अलावा कुइंटन दे कोक्क ने 25 रन बनाए तो वहीं डेविड मिलर ने 30 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से नाथन कोल्टर-नाइल ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं शेन वॉटसन और जेम्स फॉल्कनर को 1- 1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया: 179 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टीव स्मिथ के 44 रन, शेन वॉटसन के 42 रन और साथ ही उस्मान ख़्वाजा के 33 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में इमरान ताहिर को 2 सफलता मिली तो साथ ही कगिसो रबादा को 1 ही विकेट मिल सका।
टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, पीटर नेविल (डब्ल्यू), जेम्स फॉल्कनर, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाई, नाथन कल्टर नील, जॉन हेस्टिंग्स, एश्टन एगर
साउथ अफ्रीका: एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि काक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जीन पॉल डुमिनी, डेविड मिलर, फरहान बेहराडियन, डेविड वीज, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, हाशिम अमला, रिली रोसो, काइल एबोट