5 जुलाई। आस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को ओल्ट ट्रैफर्ड मैदान पर जब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो उसकी नजरें लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करने पर होंगी। आस्ट्रेलिया के लिए अभी 14 अंक हैं। इस मैच में जीत उसे 16 अंक दिला देगी। लेकिन अगर वह हार जाती है और इसी दिन भारत लीड्स में खेले जाने वाले मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर आ जाएगी क्योंकि भारत के अभी 13 अंक हैं और जीतने के बाद उसके 15 हो जाएंगे। ऐसे में पहले स्थान के साथ अंत करने के लिए आस्ट्रेलिया को जीत ही चाहिए।
मौजूदा विजेता का इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उसने एकतरफा जीतें हासिल की हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है। वह इस समय आठ मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ पांच अंक लेकर आठवें स्थान पर है।
आस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। डेविड वार्नर ने प्रतिबंध के बाद अपना एक अलग रूप दिखाया है। वह रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं। कप्तान एरॉन फिंच और स्टीवन स्मिथ भी पीछे नहीं हैं। उस्मान ख्वाजा ने भी बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया है।