Advertisement

सिडनी टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के 207 रन पर 6 विकेट गिरे

सिडनी, 3 जनवरी | आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन रविवार को 207 रनों पर वेस्टइंडीज के छह विकेट चटका डाले। दिन का मैच बारिश के कारण दो बार बाधित हुआ और कुल

Advertisement
सिडनी टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के 207 रन पर 6 विकेट गिरे
सिडनी टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के 207 रन पर 6 विकेट गिरे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2016 • 05:07 PM

सिडनी, 3 जनवरी | आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन रविवार को 207 रनों पर वेस्टइंडीज के छह विकेट चटका डाले। दिन का मैच बारिश के कारण दो बार बाधित हुआ और कुल 75 ओवरों का ही खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश रामदीन (नाबाद 23) ने कार्लोस ब्रैथवेट (नाबाद 35) के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 48 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2016 • 05:07 PM

शुरुआती दो मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, हालांकि साई होप (9) पांचवें ओवर में ही पवेलियन लौट गए। जोस हाजलेवुड की गेंद पर होप विकेट के पीछे विकेटकीपर पीटर नेविल के हाथों लपके गए। इसके बाद क्रेग ब्राथवेट (85) ने डारेन ब्रावो (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई।

Trending

इस साझेदारी से एक हद तक संभल चुकी कैरेबियाई टीम हालांकि इसके बाद एकाग्रता गंवा बैठी। ब्रावो 104 के कुल योग पर जेम्स पैटिंसन की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे। छोटी-छोटी साझेदारियों को आगे न ले जा पाने के कारण वेस्टइंडीज 159 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते छह विकेट गंवा चुकी थी, हालांकि इसके बाद रामदीन और कार्लोस ब्रैथवेट ने 48 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी हद तक संभाल लिया।

इस बीच क्रेग ब्रैथवेट ने 174 गेंदों की अपनी संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी में 10 चौके लगाए। उन्हें नेथन लॉयन ने कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। दो-दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को बारिश से गीली हुई पिच का भी फायदा मिला। नेथन लॉयन ने दो विकेट लिए और घरेलू धरती पर अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए, वहीं करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे स्टीव ओ कीफे ने आस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला विकेट हासिल किया।

एजेंसी Twitter photo

Advertisement

TAGS
Advertisement