सिडनी टेस्ट : बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा दिन
सिडनी, 5 जनवरी | सिडनी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन मंगलवार बारिश की भेंट चढ़ गया। सुबह से ही जारी बारिश के कारण मंगलवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी
सिडनी, 5 जनवरी | सिडनी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन मंगलवार बारिश की भेंट चढ़ गया। सुबह से ही जारी बारिश के कारण मंगलवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दूसरे दिन भी महज 11.2 ओवरों का ही खेल हो पाया था और अब तक हुए खेल में वेस्टइंडीज सात विकेट के नुकसान पर 248 रन बना चुका है। खराब मौसम के कारण इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। तीसरे दिन लगातार हुई बारिश ने खिलाड़ियों को मैदान से दूर रखा। अंतत: अंपायरों ने दिन का खेल स्थगित करने का फैसला लिया।
तीसरे दिन का खेल ना हो पाने के कारण वेस्टइंडीज अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाया। दिनेश रामदीन 30 रन बनाकर, केमर रोच के साथ नाबाद हैं। रोच अभी खाता नहीं खोल पाए हैं। चौथे दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है। तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच गंवाकर वेस्टइंडीज पहले ही यह सीरीज गंवा चुका है।
Trending
एजेंसी