Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म लेकिन वॉर्नर ने बनाया रिकॉर्ड

 7 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ।  सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बारिश ने खेल बिगाड़ा तीसरे और चौथे दिन का खेल नहीं हो सका। जिसके कारण मैच

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 02, 2016 • 22:16 PM
तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज ()
Advertisement

 7 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ।  सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बारिश ने खेल बिगाड़ा तीसरे और चौथे दिन का खेल नहीं हो सका। जिसके कारण मैच पूरी तरह से नहीं हो पाया।


तीसरा टेस्ट मैच, मैच रिपॉर्ट

Trending


वेन्यू: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

टॉस: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेस्टइंडीज: 330/10  (112.1 ओवर्स)

बारिश से बाधित वाले मैच में क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी करी और 85 रन बनाए तो वहीं दिनेश रामदीन  ने 62 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने 69 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं स्टीव ओकीफे ने भी 3 विकेट झटके थे। इन सबके अलावा जेम्स पैटिनसन ने 2 विकेट हासिल किए तो जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।

ऑस्ट्रेलिया: 176/2  (38 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने कमाल करते हुए बेहद ही तेजी से रन बनाए औऱ केवल 82 गेंद पर शतक ठोके। डेविड वॉर्नर ने अंत तक आउट हुए बिना 122 रन बनाए। वॉर्नर के अलावा जो बर्न्स ने 26 रन जमाए तो मिच मार्श 21 रन बनाकर आउट हुए। टेस्ट मैच के पांचवे दिन वेस्टइंडीज गेंदबाज जोमेल वर्रिसान ने 2 विकेट झटके।


डेविड वार्नर ने आज टेस्ट क्रिकेट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया वार्नर ने केवल 82 गेंद पर शतम जमाया तो इससे पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैथ्यू हेडन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 84 गेंद पर शतक जमाने का कारनामा किया था।

इस तरह से बारिश के खलल वाल टेस्ट मैच में कोई निर्णय नहीं निकल सका। जिसके कारण वेस्टइंडीज की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से क्लीन स्वीप होने से बच गई। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2- 0 से अपने नाम कर ली।

टीम अंतिम ग्यारह:

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), एडम वोग्स, मिच मार्श, पीटर Nevill (विकेटकीपर), स्टीव ओकीफे, जेम्स पैटिनसन, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, डेरेन ब्रावो, मार्लन सैमुएल्स, जर्मेन ब्लैकवुड, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, केमर रोच, जेरोम टेलर, देवेंद्र बिशू, Jomel Warrican।

फोटो- cricket Australia



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS