Advertisement

एडिलेड टेस्ट में कुक ने संभाली साउथ अफ्रीका की पारी, बनाई 70 रन की बढ़त

एडिलेड, 26 नवंबर | दक्षिण अफ्रीका ने एडिलेड ओवल मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार की समाप्ति तक मेजबान आस्ट्रेलिया पर 70 रनों की बढ़त ले ली है। स्टम्प्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी

Advertisement
एडिलेड टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
एडिलेड टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने हासिल की बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 26, 2016 • 06:09 PM

एडिलेड, 26 नवंबर | दक्षिण अफ्रीका ने एडिलेड ओवल मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार की समाप्ति तक मेजबान आस्ट्रेलिया पर 70 रनों की बढ़त ले ली है। स्टम्प्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। यह टेस्ट दिन-रात प्रारू में खेला जा रहा है। यह इस प्रारूप का तीसरा टेस्ट मैच है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 26, 2016 • 06:09 PM

VIDEO: जयंत यादव ने अपनी इस अक्लमंद वाली गेंद से जो रूट को दिया गच्चा

दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक 81 रनों पर नाबाद हैं जबकि उनके साथी क्विंटन डी कॉक को अभी खाता खोलना बाकी है। 

तीसरे दिन शुक्रवार के अपने स्कोर 307 रनों पर छह विकेट से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम अपने खाते में 76 रन और जोड़ पाई। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (145) के रूप में मेजबानों ने दिन का अपना पहला विकेट खोया। वह अपने खाते में तीसरे दिन सात रन ही जोड़ पाए।  

OMG: पार्थिव पटेल और DRS का अजब-गजब कनेक्शन

308 गेंदों में 12 चौके लगाने वाले ख्वाजा का विकेट 327 के कुल योग पर गिरा। वह इसी के साथ दिन-रात टेस्ट मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले पाकिस्तान के अजहर अली हैं, जिन्होंने इसी साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रनों की पारी खेली थी।  

मोहाली टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने रचा ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

मिशेल स्टार्क (53) ने एक छोर संभाला और लगातार रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। स्टार्क 357 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 91 गेंदों में पांच चौके और एक छक्क लगाया। 

नाथन लॉयन ने 17 और जैक्सन बर्ड ने छह रनों का योगदान दिया। जोस हाजलेवुड 11 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे। पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 124 रनों की बढ़त ले ली थी। 

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डीन एल्गर एक रन के कुल योग पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कुक ने हाशिम अमला (45) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 82 पहुंचाया। इसी स्कोर पर जोस हाजलेवुड ने अमला को पवेलियन पहुंचाया। 

अमला इस श्रृंखला में पाचंवीं बार हाजलेवुड का शिकार बने हैं। इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने अमला को एक श्रृंखला में चार से ज्यादा बार आउट नहीं किया था। इसके बाद ज्यां पॉल ड्यूमिनी (26), फाफ डू प्लेसिस (12) और टेम्बा बावुम्बा (21) भी जल्दी जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि कुक अभी तक एक छोर संभाले हुए हैं। वह अपनी पारी में 199 गेंदों में सात चौके लगा चुके हैं। 

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 259 रनों पर घोषित की थी।  

कोहली की कप्तानी में रहाणे का नया कारनामा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement