एडिलेड टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने हासिल की बढ़त ()
एडिलेड, 26 नवंबर | दक्षिण अफ्रीका ने एडिलेड ओवल मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार की समाप्ति तक मेजबान आस्ट्रेलिया पर 70 रनों की बढ़त ले ली है। स्टम्प्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। यह टेस्ट दिन-रात प्रारू में खेला जा रहा है। यह इस प्रारूप का तीसरा टेस्ट मैच है।