रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर भारत को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच
24 फरवरी। आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले गए पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया और फिर निर्धारित 20
24 फरवरी। आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले गए पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया और फिर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड
आस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 56, डी आर्की शॉर्ट ने 37 और अपना पदार्पण मैच खेल रहे पीटर हैंड्सकोंब ने 13 रन बनाए। पैट कमिंस और झाए रिचर्डसन ने नाबाद रहते हुए सात-सात रन बनाए।
Trending
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन और युजवेंद्र चहल तथा क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।