Australia win record-extending sixth Women's T20 World Cup title, beat South Africa by 19 runs. (Pho (Image Source: IANS)
केपटाउन, 26 फरवरी - न्यूलैंड्स स्टेडियम में रविवार को खेले गए महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका 19 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रहा।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इससे पहले, टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 156 रन बनाए थे। टीम की ओर से बेथ मूनी 53 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके अलावा, गार्डनर ने भी 29 रन का सहयोग दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से मरिजन कप्प और शबनीम इस्माइल ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, मलाबा और ट्रायोन ने एक-एक विकेट लिया।