AU-W vs EN-W 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वुमेंस एशेज का पहला मुकाबला रविवार, 12 जनवरी को नार्थ सिडनी ओवल, ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जहां मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 205 रनों का लक्ष्य महज़ 38.5 ओवर में हासिल करके 4 विकेट से धूल चटा दी। इस मैच में कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) और स्टार ऑलराउंडर एश गार्डनर (Ashleigh Gardner) मैच विनर साबित हुई हैं।
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई इंग्लिश टीम
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हीथर नाइट ने बनाएं जिन्होंने 48 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डैनी वॉइट ने 52 बॉल पर 38 रन और विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स ने 30 बॉल पर 31 रनों का योगदान किया। ऐसे इंग्लिश टीम ने ऑलआउट होने से पहले जैसे-तैसे 43.1 ओवर में 204 रन जोड़े।