AU-W vs IN-W 2nd ODI: एलिस पेरी और जॉर्जिया वोल ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया ने दिन में दूसरी बार टीम इं (Australia Women vs India Women)
AU-W vs IN-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया वुमेंस और इंडिया वुमेंस के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 8 दिसंबर को एलन बॉर्डर फील्ड क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिसबेन में खेला गया था जहां मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों से भारत को हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया को दिन में दूसरी बार इंटरनेशनल मैच में हराया है।
एलिस पेरी और जॉर्जिया वोल ने ठोका शतक
ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी का गल्ला गरजा। उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों की खूब कुटाई की महज़ 75 बॉल पर 140 की स्ट्राइक रेट से 105 रन ठोक डाले। गौरतलब है कि इस दौरान पेरी के बैट से 7 चौके और 6 गज़ब के छक्के देखने को मिले।