Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 10 विकेटों से रौंद दिया, डेविड वॉर्नर- फिंच ने जमाया धमाकेदार शतक !

14 जनवरी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने मिलकर भारत को पहले वनडे में बड़े ही आसानी के साथ हरा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 256 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर...

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 10 विकेटों से रौंद दिया, डेविड वॉर्नर- फिंच ने जमाया धमाकेदार श
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 10 विकेटों से रौंद दिया, डेविड वॉर्नर- फिंच ने जमाया धमाकेदार श (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 14, 2020 • 08:23 PM

14 जनवरी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने मिलकर भारत को पहले वनडे में बड़े ही आसानी के साथ हरा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 256 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर दिया। इस तरह से भारत को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार मिली। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 14, 2020 • 08:23 PM

वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक जमाया तो वहीं कप्तान फिंच वनडे करियर का 15वां शतक जमाने में सफल रहे। डेविड वॉर्नर 128 रन पर नाबाद रहे और फिंच 110 रन बनाकर नाबाद रहे। कोई भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सका। 

Trending

इससे पहले आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 49.1 ओवरों में 255 रनों पर रोक दिया। एक बार फिर भारत के शीर्ष क्रम ने अपना काम किया लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा।

शिखर धवन ने 74 और लोकेश राहुल ने 47 रनों की पारी खेली। बाकी का कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन रन बनाए।

आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस तथा केन रिचर्डसन ने दो-दो और एडम जाम्पा तथा एश्टन अगर ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisement

Advertisement