पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पारी के अंतर से हराया
वेलिंग्टन, 15 फरवरी | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड को एक पारी और 52 रनों से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली
वेलिंग्टन, 15 फरवरी | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड को एक पारी और 52 रनों से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए आस्ट्रेलिया ने एडम वोग्स (239) और उस्मान ख्वाजा (140) की शतकीय पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 562 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर 379 रनों से पीछे चल रही न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में 327 रनों पर ही आउट हो कर मैच हार गई। वोग्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लन्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। टॉम लाथम (63) और मार्टिन गुपटिल (45) ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। दोनों ही बल्लेबाज नाथन लॉयन का शिकार बने।
लाथम ने अपनी पारी में 164 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए। टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके और 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेनरी निकोलस (59)ने एक छोर संभाले रखा। उन्हें जैक्सन बर्ड ने आउट किया। अपनी अंतिम श्रृंखला खेल रहे कीवी टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्लम महज 10 रन बनाकर मिशेल मार्श का शिकार बने।
टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिर रहे थे तभी टिम साउदी (48) और मार्क क्रैग (नाबाद 33) ने 59 रनों की साझेदारी कर टीम को बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं हुई। आस्ट्रेलिया की तरफ से लॉयन ने चार, मार्श ने तीन विकेट लिए। जोस हाजलेवुड को दो और बर्ड को एक विकेट मिला। आस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
Trending