सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 25 अक्टूबर की शाम भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के लिए बेहद भावनात्मक रही। विराट कोहली और रोहित शर्मा जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर बल्लेबाजी करने उतरे, तो पूरा स्टेडियम खड़ा होकर उनका स्वागत कर रहा था। दोनों ने शानदार पारियां खेलते हुए भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। लेकिन असली भावुक पल तब आया, जब एक ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर खुद लाइव प्रसारण के दौरान रो पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इतिहास बन गया। भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर आखिरी वनडे खेला। यह वह पल था, जिसने हर क्रिकेट फैन को भावनाओं से भर दिया।
जब ‘रो-को’ (Ro-Ko) की जोड़ी मैदान पर उतरी, पूरा स्टेडियम तालियों की गूंज से गूंज उठा। हर चौके-छक्के पर दर्शक खड़े होकर जश्न मनाते दिखे, क्योंकि सभी जानते थे कि यह आखिरी बार है जब यह जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में साथ बल्लेबाज़ी करेगी। दोनों ने अपने पुराने अंदाज़ में खेलते हुए भारतीय टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने शतक जड़ते हुए नाबाद 121 रन बनाए, जबकि कोहली 74 रन पर नाबाद लौटे।