VIDEO : पूरा अबू धाबी हो गया इमोशनल, ऑस्ट्रेलिया ने भी दिया गेल और ब्रावो को आखिरी सलाम
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। इस मैच के शुरू होने से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। इस मैच के शुरू होने से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये मैच एक इमोशनल मैच में तब्दील हो जाएगा। जी हां, ये मैच दो कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच साबित हुआ।
वेस्टइंडीज के दो महान खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और अब वो वेस्टइंडीज के लिए दोबारा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ब्रावो ने तो पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था और इस मैच के शुरू होते ही गेल ने भी अपने फैंस को झटका देते हुए रिटायरमेंट ले ली।
Trending
ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए देखा गया लेकिन ये पल और भी इमोशनल और खास तब हो गया जब पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इन दोनों महान खिलाड़ियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान ब्रावो को वॉर्नर के साथ चैंपियन डांस भी करते हुए देखा गया।
— pant shirt fc (@pant_fc) November 6, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
जबकि गेल हमेशा की तरह जाते-जाते भी अपने फैंस को इमोशनल कर गए। गेल और ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टी-20 क्रिकेट में एंटरटेनमेंट की कमी आना लाज़मी है और ये भी एक कड़वा सच है कि हमें दूसरा गेल और ब्रावो कभी भी देखने को नहीं मिलेंगे।