Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने भारत के खिलाफ छेड़ी जुबानी जंग

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने भारतीय दौरे से तीन महीने पहले ही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 31, 2015 • 04:08 AM
Ryan Harris
Ryan Harris ()
Advertisement

मेलबर्न/नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने भारतीय दौरे से तीन महीने पहले ही जुबानी जंग शुरू करते हुए कहा कि उनकी टीम अपनी आक्रामकता में कोई कमी नहीं लाएगी और भारतीयों को उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल जानसन के सामने अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। हैरिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई चाहेंगे कि चार दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की सीरीज में भारत के विदेशों में रिकार्ड में किसी तरह का सुधार न हो। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जबकि भारत को हाल में इंग्लैंड के हाथों 1-3 से हार झेलनी पड़ी।

इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने द ऐज से कहा कि हम उन्हें अस्थिर करने के लिये सब कुछ कर सकते हैं। शाब्दिक जंग भी इसमें शामिल है लेकिन हमें इसका जवाब मिलेगा। भारतीय भी इसमें माहिर हैं। रविंद्र जडेजा और विराट कोहली को भी यह पसंद है। यदि मैं कुछ गलत कहता हूं और इसके लिये मुझे सजा मिलती है तो यह सजा मुझे बीसीसीआई नहीं आईसीसी देगी। रविंद्र जडेजा और एंडरसन मामले कि ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कौन जानता है कि वहां क्या हुआ लेकिन आईसीसी संचालन संस्था है और उन्हें फैसले करने हैं। यदि भारत खुश नहीं होता तो उन्हें इसका हल ढूंढना होगा। हम केवल अपने कोच, अपने कप्तान और इनसे ऊपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी के प्रति जिम्मेदार हैं। इस मसले पर हैरिस ने कहा कि क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं इस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत से नहीं आईसीसी से सीख लेंगे।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement