VIDEO : बारिश में बोतल से बैटिंग कर रही थी लड़कियां, फिर खुल गई किस्मत और मिल गया नया बैट
महिला एशेज टेस्ट में कमेंट्री कर रही ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बनीं जोन्स महिला एशेज टेस्ट...
महिला एशेज टेस्ट में कमेंट्री कर रही ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बनीं जोन्स महिला एशेज टेस्ट में कमेंट्री कर रही थी कि बारिश ने मैच का माहौल खराब कर दिया।
इस बीच मैच देखने पहुंचे फैंस मायूस हो गए। लेकिन तभी स्टेडियम में कुछ बच्चे बोर हो रहे थे और अपनी बोरियत को दूर करने के लिए उन्होंने बारिश में ही क्रिकेट खेलने की सोची। हालांकि, उनके पास बैट नहीं था तो उन्होंने बोतल को बैट बनाकर टेनिस बॉल के साथ खेलना शुरू कर दिया।
Trending
इस दौरान, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने इन बच्चियों को बोतल के साथ खेलते हुए देखा, तो उनका दिल पिघल गया और वो एकदम नया "कूकाबुरा बैट" लेकर उन बच्चों के पास पहुंच गई। बच्चे नया बैट देखकर काफी खुश हो गए क्योंकि ये उनके लिए एक यादगार पल बन गया जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था।
What a beautiful moment @meljones_33 gifting a brand new @KookaburraCkt bat to these kids using a bottle during the rain delay
— Fox Cricket (@FoxCricket) January 29, 2022
#WomensAshes pic.twitter.com/Esz5mO068a
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। जोन्स की इस हरकत ने उन्हें क्रिकेट प्रेमियों का चहेता बना दिया है और शायद ये उनके लिए भी एक यादगार पल बन गया।