Jhye Richardson (Twitter)
मेलबर्न, 7 मई| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन के कंधे की एक और सर्जरी हुई है। उनका कंधा पिछले साल चोटिल हो गया था। डॉक्टरों का मानना है कि इस समय कोविड-19 के कारण किसी तरह की क्रिकेट नहीं हो रही है तो गेंदबाज को रिकवरी में मदद मिलेगी।
क्रिकेट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रिचर्डसन का पिछले महीने दाहिने कंधे का ऑपरेशन हुआ था। उनको इसी कंधे में एक साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी जिसके कारण वह छह महीने के लिए बाहर हो गए थे।
इसी चोट के कारण 23 साल के इस खिलाड़ी को विश्व कप और एशेज सीरीज से हाथ धोना पड़ा था।