पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer)का समर्थन करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को भी देश के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए पूरा दोष लैंगर पर डालने की बजाय खुद इस जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। 44 टेस्ट खेलने वाले ख्वाजा ने कहा, हर हार के लिए कोच जिम्मेदार नहीं होता है। अगर खिलाड़ी अपना 100 फीसदी नहीं दे रहे हैं तो कोच क्या कर सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों को किसी न किसी स्तर पर खराब खेल की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।
कोच लैंगर और क्रिकेटरों के बीच तनाव बढ़ गया और इसी कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को फौरी तौर पर 18 अगस्त को एक आपातकालीन जूम बैठक आयोजित करने का फैसला करना पड़ा।
इस बैठक में सीए के सीईओ हॉकले, टेस्ट कप्तान पेन, सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच और उपकप्तान पैट कमिंस मौजूद थे।