Advertisement

पाक के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, स्टीव ओकीफे नया चेहरा

पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली श्रृंखला

Advertisement
Steve O'Keefe
Steve O'Keefe ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 14, 2015 • 01:35 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 08 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गयी है। स्पिनर स्टीव ओकीफे और आलराउंडर मिशेल मार्श को टीम में जगह दी गयी है। अमीरात में पिचें धीमी होने की संभावना को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में तीन स्पिनर शामिल किये हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 14, 2015 • 01:35 AM

बायें हाथ के स्पिनर ओकीफे 2007 में शेन वार्न के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 14वें स्पिनर बन सकते हैं। एक ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट के अनुसार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी टेस्ट टीम में जगह दी गयी है जबकि बल्लेबाज फिल ह्यूज की टीम में वापसी हुई है। ओकीफे को घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद नजरअंदाज किया जा रहा था। उन्होंने शैफील्ड शील्ड के पिछले सत्र में 20–43 की औसत से 41 विकेट लिये थे।

Trending

मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा, ‘‘हमने स्टीव ओकीफे को टेस्ट दौरे के लिये अतिरिक्त स्पिनर के रूप में चुना है। हमें पता नहीं कि पिचें कैसी होंगी लेकिन हमें दो स्पिनरों के साथ खेलने के लिये तैयार करना चाहिए।" आफ स्पिनर नाथन लियोन के मुख्य स्पिनर के रूप में भूमिका निभाने की संभावना है। टेस्ट बल्लेबाज शान मार्श के छोटे भाई 22 वर्षीय मिशेल मार्श को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरारे में नाबाद 86 रन की पारी खेलने के बाद यह मौका मिला है। रोड मार्श ने कहा, ‘‘मिश मार्श प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के भविष्य के लिये उज्जवल संभावना है।"

टेस्ट टीम इस प्रकार है-माइकल क्लार्क (कप्तान), एलेक्स डूलेन, फिलिप ह्यूज, ब्रैड हैडिन, नाथन ल्योन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीव ओकीफे, मिचेल जानसन, क्रिस रोजर्स, पीटर सिडल, स्टिवेन स्मिथ, मिचल स्टार्क, डेविड वार्नर और शेन वाटसन।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement