Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 टीम के साथ एक ही वक्त में 2 सीरीज खेलेगी

7 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इस समय करीब सभी क्रिकेट खेलने वाली देश टेस्ट क्रिकेट खेलने में बीजी है। एक तरफ जहां भारत की टीम वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में टेस्ट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 07, 2016 • 13:54 PM
क्रिकेट के इतिहास में होगा ये अजूबा, ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल होगें 22 खिल
क्रिकेट के इतिहास में होगा ये अजूबा, ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल होगें 22 खिल ()
Advertisement

7 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इस समय करीब सभी क्रिकेट खेलने वाली देश टेस्ट क्रिकेट खेलने में बीजी है। एक तरफ जहां भारत की टीम वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में टेस्ट खेल रही है। इंग्लैंड और पाकिस्तान भी टेस्ट सीरीज में वयस्त है यहां तक की जिम्बाब्वे भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा है। जरूर देखें विराट कोहली का यह रोगंटे खड़े कर देने वाले वीडियो, आप भी करेंगे सलाम

अभी इस वक्त साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम क्रिकेट नहीं खेल रही है।  ऐसे में एक खबर से क्रिकेट प्रेमी बेहद ही चौंक गए हैं, इस खबर के अनुसार सभी को पता हैं कि फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है लेकिन इसके साथ – साथ उसी श्रीलंका में कंगारु टीम को टी- 20 मैच खेलने हैं। ऐसे में सभी क्रिकेट फैन्स ये सोचने में समय बीता रहे हैं कि ये कैसे हो सकता है। क्रिस गेल ने बनाया T20 का ऐसा रिकॉर्ड,जो कोई नहीं तोड़ पाएगा

Trending


कयास ये भी लग रहे हैं कि समय के साथ कार्यक्रम में बदलाव किए जा सकते हैं। लेकिन कहते हैं क्रिकेट में अटकले कोई भी लगा सकता  है। ऐसी ही एक खबर मीडिया में आम हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम एक ही समय में दो देशों के साथ सीरीज खेलेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 – टीम बना सकती है।जिससे ऑस्ट्रेलिया की एक टीम श्रीलंका में टी- 20 सीरीज खेलेगी तो वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक टीम शिरकत करेगी।

यदि कंगारु की टीम 2 टीम के साथ सीरीज खेलेगी तो भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अपनी बेहतरीन टीम भारत के सामने उतारेगी और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे पंक्ति की टीम मैदान पर उतारेगी।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के CEO ने इस बारे में आईसीसी के साथ बात की है लेकिन आईसीसी के तरफ से अभी कुछ भी बयान नहीं आया है।  लेकिन क्रिकेट पंडितों की बात माने तो ऐसा आईसीसी संभव नहीं होने देगी। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज और भारत के खिलाफ सीरीज में किसी एक को चुनना होगा।

मीडिया से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मैनेजर ने अपने बयान में कहा है कि हम इसपर ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मैनेजर ने ये भी कहा है कि अभी तक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की पूरी सूची नहीं बनी है। जिससे फैसला लेने में मुश्किल हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 सीरीज का कार्यक्रम बन गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में 17, 19 और 22 फरवरी को टी- 20 सीरीज खेलने वाली है। तो वहीं इसी दौरान बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है।

इस मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन सूत्रों की माने तो आने वाले समय में इस बारे में भा फैसला हो जाएगा।

लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के बीच जिज्ञासा बनी हुई है कि क्या कंगारु की टीम 2 टीम के साथ एशिया दौरा करेगी।..आने वाला समय दिलचस्प होने वाला है..।।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS