India vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। सिलेक्शन कमेटी ने उन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी। लेकिन शमी की टखने की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी और वह सीरीज से बाहर हो गए।
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में मिली पारी और 32 रन की बार के बाद बीसीसीआई ने शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया। आवेश ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी,जिसमें उन्होंने 3 मैच में 6 विकेट चटकाए थे। वनडे सीरीज के बाद आवेश साउथ अफ्रीका में ही हैं और इंडिया ए के लिए दूसरा चार दिवसीय मुकाबला खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने तीसरे दिन के खेल के दौरान पांच विकेट चटकाए।
NEWS
— BCCI (@BCCI) December 29, 2023
Avesh Khan added to India’s squad for 2nd Test.
Details #TeamIndia | #SAvINDhttps://t.co/EsNGJAo8Vl