Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आई अच्छी खबर, 9.75 करोड़ का गेंदबाज IPL 2025 खेलने के लिए फिट घोषित

लखनऊ सुपर जायंट्स (Luck के लिए अच्छी कबर आई है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज आवेश खान को आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए फिट घोषित कर दिया है। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार सीधे घुटने

Advertisement
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आई अच्छी खबर, 9.75 करोड़ का गेंदबाज IPL 2025 खेलने के लिए फिट घोषित
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आई अच्छी खबर, 9.75 करोड़ का गेंदबाज IPL 2025 खेलने के लिए फिट घोषित (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2025 • 03:39 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स (Luck के लिए अच्छी कबर आई है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज आवेश खान को आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए फिट घोषित कर दिया है। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार सीधे घुटने की समस्या से झूझ रहे आवेश को  इस सप्ताह बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से उन्हें हरी झंडी मिल गई है और वह जल्द ही लखनऊ टीम से जुड़ जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2025 • 03:39 PM

आवेश जनवरी के अंत से कोई मुकाबला नहीं खेले हैं और भारत के लिए आखिरी बार नवंबर में साउथ अफ्रीका में हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान खेले थे। वह मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में टीम का फाइनल लीग मैच भी नहीं खेल पाए थे। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें अपने सीधे घुटने में तकलीफ हो रही थी, जो घरेलू क्रिकेट सत्र के दौरान उनके वर्कलोड से संबंधित थी।

आवेश बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे औऱ सोमवार (24 मार्च) को उनका आखिरी फिटनेस टेस्ट हुआ। 

अभी इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं है कि आवेश लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ जुड़ गए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह टीम के अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लखनऊ अपना दूसरा मुकाबला 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी।  बता दें कि लखनऊ को सोमवार को विशाखापत्तनम में खेले गए लीग के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामान करना पड़ा था। 

बता दें कि आवेश को मेगा ऑक्शन लखनऊ की टीम ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। आवेश पिछले सीजन भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का ही हिस्सा थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लखनऊ को अपने भारतीय तेज गेंदबाजों की चोटों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मयंक यादव, जो कमर की चोट से उबर रहे हैं, को हाल ही में पैर की अंगुली में भी चोट लगी है। वहीं भारत और बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर लगी पीठ की चोट के बाद अभी पूरी तरह से फिट होना बाकी है। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पहले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं - और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है । मोहसिन पिछले दिसंबर में लगी एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement