Cricket Image for 'इस आवेश खान का क्या करना है', हांगकांग के खिलाफ पड़ी जमकर मार तो फैंस ने भी लगाई (Image Source: Google)
भारतीय टीम ने हांगकांग को 40 रन से हराकर एशिया कप 2022 के सुपर-4 में जगह बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कई पॉज़ीटिव निकल कर आए तो कुछ कमियां भी उजागर हुई। इस मैच में भारत के दो गेंदबाजों को एक बड़ा रिएलिटी चेक मिला। हांगकांग के बल्लेबाज़ों ने आवेश खान और अर्शदीप सिंह की जमकर कुटाई की और दोनों के आठ ओवरों में 12 रन प्रति ओवर से अधिक की इकॉनमी के साथ 97 रन लुटे।
अर्शदीप को तो फैन फिर छोड़ दें लेकिन आवेश खान का ये पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह से मार पड़ी है। पिछले कई मुकाबलों में उन्होंने जमकर रन लुटाए हैं, हालांकि, टीम की जीत के चलते उनकी कमियां छिपती रही मगर अब फैंस उन पर रहम नहीं दिखा रहे हैं। हांगकांग जैसी टीम के खिलाफ 24 गेंदों में 53 रन लुटाने के बाद आवेश जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard