Advertisement

दिन-रात टेस्ट मैच को लेकर बोर्ड के निर्देशों का इंतजार: सौरव गांगुली

कोलकाता, 16 जून| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि दिन-रात के टेस्ट मैच को लेकर उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के दिशा निर्देशों का इंतजार है।

Advertisement
दिन-रात टेस्ट मैच को लेकर बोर्ड के निर्देशों का इंतजार: सौरव गांगुली
दिन-रात टेस्ट मैच को लेकर बोर्ड के निर्देशों का इंतजार: सौरव गांगुली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 16, 2016 • 07:30 PM

कोलकाता, 16 जून| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि दिन-रात के टेस्ट मैच को लेकर उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के दिशा निर्देशों का इंतजार है। ऐसी अटकलें हैं कि पहले भारत में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने की मंजूरी देने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने यह कहते हुए अपना विचार बदल दिया है कि वह भारतीय परिस्थतियों में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने को लेकर सहज नहीं हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 16, 2016 • 07:30 PM

सीएबी के शीर्ष अधिकारी ने यह भी माना की कोलकाता इस प्रस्तावित दिन-रात टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले संभावित मैदानों की सूची में शामिल था, लेकिन अब इस मैच का होना निश्चित नहीं है। 

Trending

गांगुली से जब न्यूजीलैंड के दिन-रात टेस्ट मैच खेलने से इनकार करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक इसके बारे में नहीं सुना। वह ऐडिलेड में गुलाबी गेंद से खेलने को तैयार हो गए थे। अब हमें बीसीसीआई के दिशा निर्देशों का इंतजार करना होगा।"

गांगुली ने कहा, "आपने सुना होगा, यह (दिन-रात टेस्ट मैच) हर जगह खेला जा रहा है, आस्ट्रेलिया में, न्यूजीलैंड में। कुछ समय बाद भारत में भी खेला जाएगा।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement