ढ़ाक प्रीमियर लीग ()
अप्रैल 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल में फ्रेंचाईजी ओनर्स के द्वारा इस सीजन खरीदे जाने से वंचित रहे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज परवेज रसूल और अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने बांग्लादेश में ढ़ाका प्रीमियर लीग के साथ करार कर लिया है। Shocking: धोनी के चाहने वालों ने ही बोला धोनी को टीम से बाहर निकालो...
उन्मुक्त चंद ढ़ाका प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी टीम प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब से जुड़े हैं तो वहीं परवेज रसूल इस लीग में ओवरसीज प्लेयर के तौर पर कालाबगान क्रीड़ा चक्र की टीम में शामिल हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल के मौजुदा संस्करण में पुणे की टीम ने रसूल को ट्रॉयल देने के लिए बुलाया था। हालांकि वे फ्रेंचाईजी ओनर्स को प्रभावित करने में विफल रहे।