मंगलवार, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ की किस्मत ने उनका भरपूर साथ दिया। एक बार तो वो इतना लक्की रहे कि गेंद स्टंप पर भी लगी लेकिन बेल्स ही नहीं गिरी। ये घटना 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब अक्षर पटेल ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो पड़ने के बाद अंदर की ओर आई।
स्मिथ ने गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड पर लगने के बाद धीरे से पीछे की ओर लुढ़क गई और ऑफ-स्टंप के बेस पर जा लगी। हालांकि, गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरी। विकेटकीपर केएल राहुल ने इस घटना को बहुत अच्छे से देखा लेकिन वो भी कुछ नहीं कर पाए। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
स्मिथ अब तक अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और वो अर्द्धशतक बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में इस मैच में भारत के लिए स्मिथ का विकेट अहम होने वाला है, क्योंकि उनके पास मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाने की क्षमता है। वो स्पिन के भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बीच के ओवरों में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं ऐसे में अगर उन्हें जल्दी आउट नहीं किया गया तो वो भारत से मैच को दूर ले जा सकते हैं।