लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने शनिवार (1 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में डेब्यू करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा। मेयर्स ने 38 गेंद में 2 चौको और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी का अंत अक्षर पटेल ने शानदार गेंद डालकर किया।
अक्षर ने 11 ओवर की तीसरी गेंद पर मेयर्स को बोल्ड कर दिया। अक्षर ने राउंड द विकेट से गेंद डाली आउटसाइड ऑफ स्टंप से तेजी से टर्न होती हुई ऑफ स्टंप पर जाकर टकरा गयी। मेयर्स और विकेटकीपर सरफराज खान भी अक्षर की इस Unplayable गेंद को देखकर दंग रह गए थे। अक्षर की इस शानदार गेंद पर मेयर्स को आउट करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
Only a special delivery like this one could have got Kyle Mayers out today
Follow the match https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/ka9JIO2KD1
हालांकि आउट होने से पहले वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने एक रिकॉर्ड बना दिया। वो डेब्यू पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर आ गए है।