'दादी की वजह से बना क्रिकेटर, जब वो दुनिया से गईं तब पापा ने रोते हुए बोली थी ये बात'
Axar Patel ने एक टॉक शो के दौरान अपने क्रिकेटिंग करियर से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। इस दौरान अक्षर पटेल ने बताया कि कैसे वो क्रिकेटर बने।
Axar Patel ने एक टॉक शो के दौरान बताया है कि वो क्रिकेटर कैसे बने। अक्षर पटेल ने कहा, 'मैं अपनी दादी का बहुत लाडला था वो मुझसे बेहद प्यार करती थीं और हमेशा मुझे टीम इंडिया के नीले कपड़ों में खेलता हुआ देखना चाहती हीं। जब मेरी दादी का निधन हुआ तब मेरे घर मे किसी ने मुझे नहीं बताया कि क्या हुआ है। मैं मैच खेलने गया हुआ था। जब मैं घर गया तो मेरी मां मुझे गले लगाकर रोने लगी थीं। लेकिन, मेरे पिता रोए नहीं थे।'
अक्षर पटेल ने आगे कहा, 'घरवालों ने मुझसे बोला तेरे पापा बस शांत बैठे हैं लेकिन, रोए नहीं हैं। जब मैंने अपने पिता से बात की तो वो मुझसे बात करके रो पड़े और कहा कि बेटा तुझे जितनी बदमाशी करनी है जो करना है कर ले। देख मेरी मां की लास्ट इच्छा थी कि तुझे टीवी पर देखना चाहती है। उस रात को मैं सोच रहा था कि मुझे सीरियस होना पड़ेगा क्रिकेट के लिए।'
Trending
अक्षर पटेल ने कहा, 'मैंने अगले दिन अपने पिता को बोल दिया एक मैच के लिए ही सही लेकिन, मैं नीली जर्सी में टीम इंडिया के लिए जरुर खेलूंगा। मैंने अपने पिता को 2 बार रोते देखा है एक मेरी दादी के निधन पर और दूसरा जब मेरा टीम इंडिया में नाम आया था।'
वहीं इस टॉक शो के दौरान ऋषभ पंत से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अक्षर पटेल ने कहा, 'ऋषभ पंत जो मैच में बीच-बीच में आवाजें निकालता है वो अलग है। वो कुछ ना कुछ करके आवाजें तो निकालता ही रहता है। मैं भी उससे बोलता हूं कि भाई ये क्या करता रहता है तू? जिसपर वो कहता है-भाई थोड़ा हंसी मजाक तो चाहिए ही ना बोर हो रहे हैं तो क्या करेंगे फिर।'
यह भी पढ़ें: अब भी शहीदी चौक पर फल बेचते हैं उमरान मलिक के पापा, कहा-'नहीं छोडूंगा काम'
अक्षर पटेल ने आगे कहा, 'अगर कुछ नहीं हो रहा है तो प्वाइंट पर देखकर ऋषभ पंत कहता है कि भाई कैसा चल रहा है। स्लिप में जो रहता है वो पंत की वजह से हमेशा एक्टिव मोड पर ही रहता है। पंत कभी भी कुछ भी कर देता है। लेकिन, जब विराट भाई रहते हैं तब वो थोड़ा शांत हो जाता है लेकिन, अगर पुजारा, मंयक, केएल ये सब होते हैं तो फिर वो खूब मस्ती करता है।'
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now