मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने रविवार (30 नवंबर) को आंध्रा प्रदेश के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
लक्ष्य का पीछा कनरे उतरी मुंबई टीम के लिए म्हात्रे ने 59 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के जड़े। यह इस टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा टी-20 शतक था। इससे पहले शुक्रवार (28 नवंबर) को लखनऊ में ही म्हात्रे ने विदर्भ के खिलाफ हुए मैच में 53 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए थे।
म्हात्रे टी-20 क्रिकेट में लगातार 2 पारियों मे शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 18 साल 137 दिन की उम्र में यह मुकाम किया है। उन्होंने फ्रांस के गुस्तव मैककॉन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 18 साल 282 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।