पाकिस्तान को झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 से बाहर हुए आजम खान
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे औऱ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल से बाहर हो गए हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान आजम के सिर में चोट लग गई थी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार (30...
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे औऱ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल से बाहर हो गए हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान आजम के सिर में चोट लग गई थी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार (30 जुलाई) को इसकी जानकारी दी।
न्यूरोसर्जन ने उन्हें 24 घंटे तक निगरानी की सलाह दी है। सोमवार को उनकी दोबारा जांच की जाएगी और उसके बाच फैसला किया जाएगा कि वह चौथे और आखिरी टी-20 में खेलेंगे या नहीं।
Trending
आजम पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोइन खान के बेटे हैं। उन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज से डेब्यू किया था। हालांकि एक मैच में उन्होंने नाबाद 5 और दूसरे मुकाबले में 1 रन बनाया था। बता दें कि आजम पहले अपने वजन को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान टीम में जगह बनाने के लिए अपना 30 किलो वजन कम किया था।
वेस्टइंडीज-पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 31 जुलाई से 3 अगस्त तक बाकी तीन टी-20 गुयाना में खेले जाएंगे। इसके बाद किंगस्टन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 12 और दूसरा 20 अगस्त को शुरू होगा।