Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव से तुलना पर क्या बोले आजम खान ? सुनकर भारतीय फैंस को लगेगा झटका

पाकिस्तान के 140 किलो वज़नी खिलाड़ी आजम खान ने सूर्यकुमार यादव के साथ अपनी तुलना पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने ऐसा बयान दिया है जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 27, 2023 • 18:23 PM
Cricket Image for सूर्यकुमार यादव से तुलना पर क्या बोले आजम खान ? सुनकर भारतीय फैंस को लगेगा झटका
Cricket Image for सूर्यकुमार यादव से तुलना पर क्या बोले आजम खान ? सुनकर भारतीय फैंस को लगेगा झटका (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी आजम खान ने 24 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 42 गेंदों में 97 रनों की अपनी पारी से सनसनी मचा दी। इस पारी के बाद वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। आज़म खान के 97 रनों की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 220 तक पहुंच पाई थी और अंत में उन्हीं की पारी निर्णायक भी साबित हुई। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और आठ छक्के भी लगाए थे।

इस युवा बल्लेबाज ने ये पारी उस समय आकर खेली थी जब इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 9.5 ओवर के बाद 71/4 पर संघर्ष कर रही थी। ऐसे में आज़म ने ना सिर्फ इस्लामाबाद की पारी को संभाला बल्कि 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इस आतिशी पारी के बाद आजम खान की तुलना भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से की जा रही थी।

Trending


हालांकि, आजम खान ने खुलासा किया है कि वो सूर्यकुमार यादव से नहीं बल्कि टिम डेविड से प्रेरित हैंं। एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत के दौरान आजम ने कहा, "मैं जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी करता हूं, आप जानते हैं कि स्थिति काफी कठिन होती है। या तो स्कोर चार विकेट पर 40 रन होता है या दो विकेट पर 180 या 160 होता है, इसलिए आपको जाकर मैच खत्म करने की जरूरत होती है। ये वास्तव में एक कठिन भूमिका है। लेकिन मैं आजकल टिम डेविड से अधिक प्रेरित हूं। वो बड़े शॉट मारता है और मैं उसकी बल्लेबाजी की भूमिका को जानता और समझता हूं क्योंकि मैं उसी स्थान पर खेलता हूं।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आजम खान के इस बयान के बाद भारतीय फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, आपको बता दें कि आजम खान इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए चल रहे पीएसएल सीज़न में अग्रणी रन-स्कोरर हैं, उन्होंने 55.33 की औसत और 184.44 की शानदार स्ट्राइक रेट से चार पारियों में 166 रन बनाए हैं। उनकी इस पारी की बदौलत इस्लामाबाद ने अपना पिछला मैच जीता और अब उनकी टीम चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।


Cricket Scorecard

Advertisement