Advertisement
Advertisement
Advertisement

शोएब अख्तर ने कहा,नए PAK कप्तान बाबर आजम करना चाहते हैं इन 2 महान बल्लेबाजों की बराबरी

लाहौर, 10 जून | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उनकी देश की वनडे टीम के नए कप्तान बाबर आजम का लक्ष्य विराट कोहली और केन विलियमसन द्वारा तय किए गए पैमाने तक पहुंचना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 10, 2020 • 07:46 AM
Babar Azam
Babar Azam (IANS)
Advertisement

लाहौर, 10 जून | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उनकी देश की वनडे टीम के नए कप्तान बाबर आजम का लक्ष्य विराट कोहली और केन विलियमसन द्वारा तय किए गए पैमाने तक पहुंचना है।

भारतीय टीम के कप्तान कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट और आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। अख्तर ने कहा है कि आजम ने अपनी नजरें इन महान खिलाड़ियों के साथ खड़े होने पर टिका ली हैं।

Trending


मेट्रो डॉट को डॉट यूके ने अख्तर के हवाले से लिखा है, "बाबर आजम काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोहली, रूट, विलियमसन के साथ खड़े होने का लक्ष्य बना लिया है।"

अख्तर ने हालांकि कहा है कि कोहली और बाबर की तुलना नहीं की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, "कोहली और आजम दोनों शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों की तुलना करना सही नहीं है क्योंकि पाकिस्तान भारत की अपेक्षा कम टेस्ट और वनडे खेलती है।"

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "उन दोनों के समर्पण से मुझे विश्वास है कि ये दोनों भविष्य में कई रिकार्ड तोड़ेंगे, लेकिन इन दोनों की तुलना करना सही नहीं है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement