Taliban wants to host Pakistan: जबसे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया है तबसे वहां मातम पसरा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाड़ी और फैंस काफी दुखी हैं। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट जिसपर अब तालिबान का कब्जा है उसने पाकिस्तान को उनके देश में आकर वनडे सीरीज खेलने की पेशकश की है।
अफगानिस्तान क्रिकेट के अध्यक्ष अज़ीज़ुल्लाह फ़ाज़ली ने कहा है कि वह वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम को आमंत्रित करना चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द ही पाकिस्तान का दौरा भी करने वाले हैं। एएफपी से बात करते हुए फाजली ने कहा, 'मैं 25 सितंबर को पाकिस्तान का दौरा कर रहा हूं और फिर क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिलने के लिए भारत, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात भी जाऊंगा।'
अज़ीज़ुल्लाह फ़ाज़ली ने आगे कहा, ' मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा से मिलूंगा और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करने की पेशकश करूंगा जो हम सितंबर में श्रीलंका में खेलने वाले थे।' कथित तौर पर, रमीज राजा ने पुष्टि की है कि फ़ाज़ली 25 सितंबर को पाकिस्तान में होंगे।