पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 4 विकेट से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब मेज़बान टीम को सीरीज बराबर करने के लिए हर हालत में आखिरी टेस्ट जीतना ही होगा। वहीं, पहला टेस्ट जीतकर पाकिस्तानी टीम अपने फ्री समय का लुत्फ उठा रही है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने कप्तान बाबर आजम और उनके साथी अबरार अहमद का एक वीडियो शेयर किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में गॉल के खूबसूरत शहर में घूमकर फैंस के साथ मिलते हुए नजर आए। बाबर आज़म और अबरार अहमद ने पहले तो फैंस के बीच जाकर आम इंसान की तरह क्रिकेट खेला और उसके बाद पतंग भी उड़ाई। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है और वो इस वीडियो को बहुत शेयर भी कर रहे हैं।
वहीं, अगर बाबर आजम की बात करें तो पहले टेस्ट में बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने दोनों पारियों में 13 (16) और 24 (28) रन ही बनाए। हालांकि, उन्हें इस बात का मलाल नहीं होगा क्योंकि उनके फ्लॉप शो के बावजूद उनकी टीम जीत हासिल करने में सफल रही। पाकिस्तान की श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत लगभग एक साल बाद उनकी टेस्ट फॉर्मैट में पहली जीत थी।
.@babarazam258 and Abrar Ahmed go all touristy in Galle #SLvPAK pic.twitter.com/MkbcCWU7y9
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 21, 2023