Advertisement

बाबर आज़म और इमाम उल हक ने रचा इतिहास, इंज़माम और यूसुफ के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतकीय साझेदारी करके पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Advertisement
बाबर आज़म और इमाम उल हक ने रचा इतिहास, इंज़माम और यूसुफ के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा
बाबर आज़म और इमाम उल हक ने रचा इतिहास, इंज़माम और यूसुफ के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 25, 2023 • 12:24 PM

Babar Azam and Imam ul Haq Record: पाकिस्तान ने हंबनटोटा में खेले गए दूसरे वनडे में भी अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस जीत में कप्तान बाबर आजम और ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने अहम भूमिका निभाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 25, 2023 • 12:24 PM

बाबर और इमाम की जोड़ी ने इस मैच में शतकीय साझेदारी करके ना सिर्फ पाकिस्तान के लिए जीत की नींव रखी बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बाबर आज़म ने इस मैच में आउट होने से पहले 66 गेंदों में 53 रन बनाए जबकि इमाम इस मैच में शतक से चूक गए और 105 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, शतक से चूकने के बावजूद इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Trending

इस मैच में शतकीय साझेदारी करके बाबर और इमाम की जोड़ी पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मैट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। इन दोनों की ये वनडे क्रिकेट में 10वीं शतकीय साझेदारी है जोकि पाकिस्तानी टीम के लिए सबसे ज्यादा है। इससे पहले पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां करने का रिकॉर्ड इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ की जोड़ी के नाम दर्ज था। इंज़माम और यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 8 बार शतकीय साझेदारी की।

Also Read: Cricket History

पिछले कुछ समय से बाबर और इमाम पाकिस्तान के लिए काफी रन बना रहे हैं और पाकिस्तान की जीत में इन्होंने अहम भूमिका भी निभाई है। ऐसे में अगर ये दोनों अफनी लय इसी तरह से कायम रखते हैं तो आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को रोकना बाकी टीमोंं के लिए आसान नहीं होने वाला है। वहीं, अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए दूसरे वनडे की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 300 का स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

Advertisement