न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक 26 दिसंबर से माउंट माउंगानुई में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए चुने गए 17 खिलाड़ियों की लिस्ट में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इमरान बट को शामिल किया है।
पिछले हफ्ते क्वीन्सटाउन में अभ्यास सत्र के दौरान इमाम ने अपना बायां अंगूठा चोटिल करवा लिया था और वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने इसके एक दिन बाद ही अभ्यास सत्र के दौरान अपने दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल करवा लिया था। दोनों को अभी भी टीम के चिकित्सा कर्मचारियों की निगरानी में रखा गया है।
हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों अहम खिलाड़ी 3 जनवरी को क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट तक फिट हो पाते हैं या पाकिस्तानी टीम को इनके बिना ही खेलना पड़ता है।