NZ vs PAK : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए बाबर आजम,इमाल उल हक,ये बना पाकिस्तान का नया कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक 26 दिसंबर से माउंट माउंगानुई में शुरू होने...
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक 26 दिसंबर से माउंट माउंगानुई में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए चुने गए 17 खिलाड़ियों की लिस्ट में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इमरान बट को शामिल किया है।
पिछले हफ्ते क्वीन्सटाउन में अभ्यास सत्र के दौरान इमाम ने अपना बायां अंगूठा चोटिल करवा लिया था और वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने इसके एक दिन बाद ही अभ्यास सत्र के दौरान अपने दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल करवा लिया था। दोनों को अभी भी टीम के चिकित्सा कर्मचारियों की निगरानी में रखा गया है।
Trending
हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों अहम खिलाड़ी 3 जनवरी को क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट तक फिट हो पाते हैं या पाकिस्तानी टीम को इनके बिना ही खेलना पड़ता है।
बाबर की अनुपस्थिति का मतलब है कि मोहम्मद रिज़वान पहले टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से कप्तानी करेंगे। जब वो शनिवार को टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे, तो वो पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले 33वें कप्तान बन जाएंगे।
Pakistan squad for the 1st Test against New Zealand (December 26-30)#NZvPAK pic.twitter.com/yz9J7VnBcx
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) December 21, 2020वहीं, बाबर और इमाम के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो जाने के बाद न्यूजीलैंड की राह और आसान हो गई है। अगर कीवी टीम पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों में क्लीन स्वीप कर देती है, तो इस टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो सकती है। न्यूजीलैंड का पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करना भारत के लिए खतरे की घंटी होगी। भारत को आगामी 7 टेस्ट मैचों में से 5 जीतने जरूरी होंगे।