बाबर आज़म इस समय जिस तरह की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली के हर रिकॉर्ड को तोड़कर ही मानेंगे लेकिन जब बात आती है वनडे क्रिकेट की तो बाबर चाहे जितनी अच्छी बल्लेबाज़ी कर लें, वो रोहित शर्मा से आगे नहीं निकल पाएंगे। रोहित ने वनडे क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन होगा और बाबर आज़म की बात करें तो उन्हें इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए अगला जन्म भी लेना पड़ सकता है। तो चलिए आपको रोहित शर्मा के उन तीन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जिन्हें बाबर आजम कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
1. वनडे पारी में रोहित शर्मा के 264 रन
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने जब 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में 264 रन बनाए तो उन्होंने ना सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि दुनिया को भी दिखा दिया को वो वाकई सबसे अलग हैं। वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी तो कई खिलाड़ियों ने लगाई है लेकिन रोहित की इस पारी के करीब भी अभी तक कोई नहीं जा पाया है। बाबर आज़म ने बेशक वनडे क्रिकेट में 17 शतक लगाए हैं लेकिन वो अभी तक रोहित के 264 के करीब जाना तो दूर डबल सेंचुरी भी नहीं लगा पाए हैं। 50 ओवर के मैच में बाबर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था जहां उन्होंने 158 रनों की पारी खेली थी।