दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ताजा इंटरव्यू में बाबर आजम को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल ला दिया है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म पर तीखा हमला करते हुए शोएब अख्तर ने कहा है कि उन्हें आज पाकिस्तानी क्रिकेट का एक बड़ा ब्रांड होना चाहिए था लेकिन वो इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं इसीलिए वो ब्रांड नहीं हैं।
अख्तर ने सुनो न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, "अभी आप देख लें, कोई कैरेक्टर नहीं है टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वो प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना अजीब लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना? क्रिकेट खेलना एक काम है और मीडिया को संभालना दूसरा। अगर आप बोल नहीं सकते हैं, तो मुझे खेद है, लेकिन आप टीवी पर खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाएंगे।"
आगे बोलते हुए महान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बाबर आज़म के बारे में बात की और बताया कि वो सबसे बड़ा ब्रांड बनने में क्यों विफल रहे हैं। अख्तर ने कहा, "मैं खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि बाबर आज़म पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वो पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाया? क्योंकि वो इंग्लिश बोल नहीं सकता है।"
''I want to openly say that Babar Azam should be the biggest brand in Pakistan''
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 21, 2023
- Shoaib Akhtar #CricketTwitter #Pakistan #BabarAzam #IPL pic.twitter.com/eCQrrnmhuK