Advertisement
Advertisement

बाबर का सोशल मीडिया पर फिर उड़ा मजाक, नेट्स में नसीम के भाई उबैद की गेंद पर हुए चोटिल, देखें Video

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नेट्स में नसीम शाह के भाई उबैद शाह की गेंद पर पुल शॉट खेलते समय खुद को चोटिल करवा बैठे।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 17, 2024 • 21:46 PM
बाबर का सोशल मीडिया पर फिर उड़ा मजाक, नेट्स में नसीम के भाई उबैद की गेंद पर हुए चोटिल, देखें Video
बाबर का सोशल मीडिया पर फिर उड़ा मजाक, नेट्स में नसीम के भाई उबैद की गेंद पर हुए चोटिल, देखें Video (Image Source: Google)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले कुछ समय से काफी दबाव में हैं क्योंकि हाल के महीनों में वह एक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है और इस वजह से उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। इस समय बाबर अपना ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर लगा रहे है और जमकर प्रैक्टिस कर रहे है। 

प्रैक्टिस के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जा रहा है। वीडियो में, पाकिस्तान के कप्तान को नेट्स में अपने पाकिस्तानी टीम के साथी नसीम शाह के भाई उबैद शाह का सामना करते हुए संघर्ष करते देखा जा सकता है। उनकी एक गेंद पर तो बाबर ने पुल शॉट खेलने की कोशिश लेकिन गेंद उनके शरीर पर लग गई थी। इस वजह से सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। 

Trending


बाबर ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लीग स्टेज से बाहर होने के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने 9 लीग मैचों में से केवल 4 जीतने में सफल रहा और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा। आजम की बल्लेबाजी भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 82.90 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। वर्ल्ड कप के तुरंत बाद, उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी। शाहीन अफरीदी और शान मसूद उनकी जगह पाकिस्तान के टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट कप्तान बनाए।

हालाँकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें इस साल अप्रैल में टी20 इंटरनेशनल में दोबारा कप्तान बनाया। हालाँकि, बाबर अब तक इस फैसले को सही ठहराने में नाकाम रहे हैं। उनकी कप्तानी में, पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ T20I हारने से पहले दूसरे दर्जे की न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज ड्रॉ कराई। इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज हार गए। बाबर की कप्तानी में पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के खिलाफ अपमानजनक हार के बाद ग्रुप स्टेज से बाहर हो गयी। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इस मेगा इवेंट 4 मैचों में 101.66 के स्ट्राइक रेट से 122 रन ही बना पाए थे। अब उन्हें एक बार फिर से कप्तानी पद से हटाए जानें की बातें चल रही है और वो हटते है या नहीं ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। 

Advertisement

Advertisement